वरिष्ठ साहित्यकार केशव नगर का नाम रौशन करें: अमर

बिलासपुर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार केशव शुक्ला की 18 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं ।इसमें दो उपन्यास हैं। बसेरा और मंगला के बाद उनकी मंझिली उपन्यास प्रकाशनाधीन हैं।उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं।इसी तरह वे साहित्य रचकर देश और प्रदेश में नगर का नाम रौशन करें।
यह विचार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने व्यक्त किया।इस अवसर पर राजेश पांडेय, रंगा नादम ,शिवमंगल शुक्ल सहित अनेक कार्यकर्ता उनके गृह निवास में मौजूद रहे हैं।उनके हाथों में केशव शुक्ला की किताब मीठे पानी का कुआं(कहानी संग्रह) दिखाई पड़ रही है।
इस संग्रह में ग्यारह कहानियां संग्रहित हैं जो आसपास के परिवेश की ही हैं।पत्रकारिता पर भी उनकी दो किताबें प्रकाशित हैं।इनमें एक ” चलते-चलते ” और दूसरी
” पत्रकारिता के गंगा ठाकुर ” शामिल हैं जो नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए अत्यंत उपयोगी है। श्री शुक्ल विगत लंबे अरसे से हिंदी साहित्य के लेखन क्षेत्र में सक्रिय हैं।उनकी समस्त पुस्तकें बुक्स क्लिनिक पब्लिकेशन बिलासपुर से ही प्रकाशित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *