‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत संयुक्त जिला कार्यालय तथा जिला पंचायत कार्यालय परिसरों में कलेक्टर, एसपी के नेतृत्व में रोपे गए 500 पौधे

अनूपपुर
जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, एसपी कार्यालय तथा जिला उद्योग कार्यालय परिसरों में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितकीय तंत्र हेतु लगभग 500 पौधों का पौधरोपण सोमवार 15 जुलाई को किया गया।
    कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी ने पौधरोपण कर कार्य की शुरुआत की तथा पौधरोपण करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया तथा सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर पौधरोपण कार्य की जानकारी ली।  
    पौधरोपण हेतु सम्पूर्ण परिसर को 6 सेक्टर में विभाजित किया गया था। संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. पाण्डेय को सेक्टर क्रमांक 01, एसडीएम अनूपपुर को सेक्टर क्रमांक 02, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी को सेक्टर क्रमांक 03, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप मोगरे एवं श्री वेद प्रकाश को सेक्टर क्रमांक 4, उप संचालक कृषि को सेक्टर क्रमांक 5 तथा जीएम डीआईसी तथा ईईआरईएस को सेक्टर क्रमांक 6 का नोडल अधिकारी बनाया गया था। पौधरोपण कार्य में संयुक्त जिला कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक पौधरोपण किया तथा पौधों के संरक्षण, संवर्धन के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। पौधरोपण के तहत बॉटल पाम, अरेका पाम, सिल्वर औक, गुलमोहर, नीम, करंज, खम्हार, काजू, कटहल, आंवला, अशोक, सीता अशोक, जूनीफर, मधु कामिनी, कदम्ब, मुसण्डा, कवेर, गुड़हल, अलकीफा, चांदनी, कचनार के पौधे रोपे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *