बीयू को प्रदेश का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बनाना ही प्राथमिकता

बीयू के नए वीसी जैन ने संभाला कार्यभार
भोपाल।
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के नए कुलपति एसके जैन ने पदभार ग्रहण किया। बीयू के पूर्व कुलपति आरजे राव सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। कुलपति जैन ने सबके सहयोग से विश्वविद्यालय के विकास का संकल्प लिया। उनका कहना है कि छात्र किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए हृदय होते हैं। उनसे बड़ा रोल मॉडल कोई नहीं होता है। उनसे ही विश्वविद्यालय की पहचान होती है, ऐसे में छात्रों को अलग-अलग माध्यमों से विश्वविद्यालय से जोड़े रखना प्राथमिकता होगी।
बातचीत में उन्होंने कहा कि बीयू को प्रदेश के सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बनाना ही हमारी प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में जजबा है, उन्हें प्ररेरित करने की जरूरत है। समय से परीक्षाएं और रिजल्ट जारी हो सके यह हमारी कोशिश होगी।
उन्होंने कहा कि गलती तो सब से होती हैं और हम गलतियों से ही सीखते हैं। पहले क्या गलतियां हुई हैं, इसे न देखते हुए हम क्या अच्छा कर सकते हैं यही हमारी कोशिश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *