मणिनगर मेडिकल कॉलेज का नाम अब नरेंद्र मोदी के नाम पर करने का फैसला लिया

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी’ रखे जाने के बाद अब एक मेडिकल कॉलेज को भी पीएम से जोड़ने की तैयारी है। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) ने मणिनगर में स्थित मेडिकल कॉलेज का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर करने का फैसला लिया है। हाल ही में एएमसी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में यह फैसला हुआ है।
एएमसी एमईटी मेडिकल कॉलेज ‘एएमसी मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट’ की ओर से चलाया जाता है, जो एलजी हॉस्पिटल कंपाउंड में है। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन हितेश बरोत ने नामकरण की पुष्टि करते हुए कहा, ”अब एएमसी एमईटी मेडिकल कॉलेज का नाम एएमसी संचालित एलजी कॉलेज कैंपस में है, ‘नरेंद्र मोदी मोडिकल कॉलेज’ होगा।
मेडिकल कॉलेज में मौजूदा समय में एमबीबीएस और पोस्ट ग्रैजुएट (पीजी) कोर्स कराया जाता है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने ही इस कॉलेज की परिकल्पना की थी। 2009 में उन्होंने इसका उद्घाटन किया था। तब इसमें 150 सीटें थी। अब यहां 220 सीटें एमबीबीएस की और 170 सीटें एमडी/एमएस की हैं।
14 सितंबर को एएमसी एमईटी की एग्जिक्युटिव कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। कॉलेज का नाम नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज करने का फैसला किया गया। इसके बाद इस फैसले को एएमसी की स्टैंडिंग कमिटी के पास भेजा गया था।
पीएम मोदी 11 साल से अधिक समय तक मणिनगर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी ने दिसंबर 2002 में पहली बार यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब कुछ ही महीने बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव है। माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर राजनीति भी गरमा सकती है। स्टेडियम का नाम भी पीएम मोदी के नाम पर रखे जाने के दौरान बीजेपी को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
0000
‘PM मोदी मुर्दाबाद! क्या कर लोगे, गोली मारोगे?’ जयपुर में अचानक क्यों भड़क गए ओवैसी
जयपुर। राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नागौर जिले के लाडनू कस्बे में जनसभा को संबोधित किया। लाडनूं में ओवैसी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, क्या कर लोगे- गोली मारोगे। जेल में डालोगे तो डाल दो। मैं कुरान को, सुन्नत को मानने वाला हूं। मैं कैसे किसी धर्म के खिलाफ बोल सकता हूं। मेरी लड़ाई इंसाफ की लड़ाई है। बराबरी की लड़ाई है। इसी पर लोग अंगुली उठाते हैं कि ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है। ओवैसी ने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा, सच्चाई को बयां करता रहूंगा। ओवैसी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी से लोग महंगाई के बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है कि हमने राम मंदिर नहीं बनाया क्या, जब धान के भाव नहीं मिलता और किसान पूछता है तो कहा जाता है कि अब हम ज्ञानवापी के पीछे पड़ गए हैं। हर मुद्दे को घुमा फिरा कर हम पर डाल दिया जाता है।
बोले- दाल-चावल पर जीएमसटी लगा दी
ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान और राजस्थान के युवाओं को सोचने की जरूरत है कि बीजेपी ने हमें क्या दिया है और क्या छीना है। जीएसटी पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि पैकिंग दाल पर जीएसटी लग गई है। पैकिंग चावल पर जीएसटी लग गई है। अब तो केवल सांसों पर जीएसटी लगना बाकी है। मोदी सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया है। लोग महंगाई से त्रस्त है। लेकिन मोदी सरकार को देशवासियों की कोई चिंता नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ओवैसी ने राजधानी जयपुर के हवामहल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान ओवैसी ने सीएम अशोक गहलोत पर पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में मुस्लिमों की विधानसभा में बहुत कम भागीदारी है।
ओवैसी का फोकस विधानसभ चुनाव
आपको बता दें राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। ओवैसी का फोकस राजस्थान पर है। औवैसी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। सीटों का जल्द ही एलान कर दिया जाएगा। प्रदेश में अब लगातार बड़े नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। नए राजनीतिक दल भी अब अपने पैर राजस्थान में पसारने की कोशिश कर रहे है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के मुखिया राजस्थान में अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, वहीं अब AIMIM भी राजस्थान में अपना भविष्य टटोल रही है। औवैसी का नजर मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है। AIMIM के प्रवक्ता पहले ही राजस्थान की 60 से ज्यादा सीटों पर और नागौर जिले की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इसी के चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नागौर जिले के लाडनूं दौरे पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *