बिलासपुर। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवम कॉलेज पंजाबी कॉलोनी दयालबंद में आज हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल की उप प्राचार्य श्रीमती अंजना मिश्रा ने सरस्वती माता को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। श्रीमती अंजना मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी सिर्फ भाषा नहीं बल्कि हिन्दी के द्वारा भारत के लोग एक दूसरे से काफी अच्छी तरह से जुड़ सकते है और देश की तरक्की को एक नई ऊँचाईयों तक ले जा सकते है। लोगों का ऐसा मानना है कि हिन्दी जाने बिना भी बहुत सारा काम हो सकता है। भारत के लोग कभी भी अंग्रेजी को मुख्य भाषा के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते है। हिन्दी भाषा भारत के जन-मन मे पैठ बना चुकी है। भारत के लोग बचपन से ही इसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह
एक सरल भाषा है और इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है।हिंदी दिवस लोगों को उनकी जड़ों से जोड़े रखता है। और लोगों को उनकी मूल संस्कृति की याद दिलाता है।
स्कूल मे बच्चो के द्वारा हिन्दी भाषा के महत्व पर भाषण, वाद विवाद ,लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती नैन तारा पुजारा, श्रीमती कोकिला राने, श्रीमती मधुमित चटर्जी, श्रीमती सुनिता यादव, श्रीमती कुहेली भट्टाचार्य, श्रीमती शिवली चटर्जी , बंसी नायक, कोमल प्रसाद, एवम छात्र- छात्राए व अभिभावक गण उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी स्कूल के सुनील साहू ने दी।