दुर्ग। नगर पालिक निगम शिवनाथ नदी में दो दिनों तक हजारों प्रतिमाएं प्रतिवर्ष की भांति विसर्जन किया गया, शिवनाथ नदी तट सहित अन्य चिन्हित तालाबो में साफ सफाई करवाने को कहा गया। आयुक्त प्रकाश सर्वे सुबह सफाई व्यवस्था देखने वार्डों का भ्रमण किया। साथ ही बरसते पानी में शहर के आंतरिक एवं शिवनाथ नदी सहित अन्य क्षेत्र के नाली नालों की सफाई का निरीक्षण कर पानी भरान क्षेत्रों में साफ-सफाई कर पानी निस्तारी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि बारिश का पानी वार्डों में न भरे।
आयुक्त प्रकाश सर्वे ने वार्ड 26 संतरा बाडी में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर बारिश में सफाई कार्य दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाला नाली सफाई के तहत बरसते पानी में दुर्गा चौक शंकर नाला का भी निरीक्षण कर बारिश में पानी न भरे इसका ध्यान रखते सफाई करने के आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पूर्व में नाला सफाई कार्य किया गया है, नालो में पानी भराव की स्थिति कही नही है। लगातार बारिश को ध्यान में रखते नाला एवं नालियों की सफाई गैंग लगाकर किया जा रहा है, ताकि पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि गड्ढों में पानी भरान वाले जगह से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराया जाए। सर्वे ने निरीक्षण के दौरान कहा कि स्वास्थ्य अमला अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन उपस्थित रहकर निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया है कि बारिश को देखते हुए बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए गैंग लगवाकर सफाई अभियान सम्पादित करें तथा जल शुद्धिकरण के अंतर्गत निगम सीमांतर्गत तालाबों में चूना व ब्लीचिंग पॉवडर डालकर जलशुद्धिकरण कराया जाए। साथ ही आयुक्त ने बाजार क्षेत्र में फल-सब्जी विक्रेताओं एवं होटलों का निरीक्षण कर पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने एवं ताजा खाद्य पदार्थ बिक्री करने हेतु संबंधित व्यवसायियों को समझाईस दे।