रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए बड़े सड़क हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर दुख जताया। सीएम साय ने लिखा कि हादसे में बच्ची की निधन और घायलों का दुखद खबर मिला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर को घायलों के इलाज के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के प्रार्थना करता हूं।
गौरतलब है कि शहर को मस्तूरी से जोड़ने वाली सड़क पर लालखदान (तोरवा) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब बिलासपुर की तरफ से आ रही एक सवारी बस ओवरब्रिज से ठीक पहले सड़क किनारे जा पलटी। बस के पलटते ही भीतर मौजूद सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई।
आसपास से गुजर रहे लोगों ने फौरन मोर्चा संभाला और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस, डायल 112 और एम्बुलेंस को दी जिसके बाद गंभीर तौर पर जख्मी सवारियों को अस्पताल रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हुई एक बच्ची ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया हैं। शेष घायलों का उपचार जारी हैं। सभी को सिम्स में दाखिल कराया गया हैं।