संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र हरजिंदर सिंह ने बताया- मध्य प्रदेश बोर्ड पांचवी और आठवीं कक्षा का पुन: परीक्षा का परिणाम घोषित

भोपाल
मध्‍यप्रदेश में स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पुन: परीक्षाओं का परिणाम आज राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के परीक्षा पोर्टल पर घोषित किया गया। संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र हरजिंदर सिंह ने बताया कि, विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उक्‍त परिणामों को राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx पर अपना रोल नम्‍बर दर्ज कर देख सकते हैं।

 अपने पति से कहें, घर लाकर पियो शराब
इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्‍था प्रमुख को भी अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देखने की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है। इन परीक्षाओं का संचालन विगत 3 से 8 जून के बीच किया गया था। इनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हज़ार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हज़ार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।

इन विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाये गए थे। यहां से 28 हज़ार से अधिक मूल्‍यांकनकर्ताओं के द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *