0 रिटायरमेंट के तीन दिन पहले ही मिल गई संविदा नियुक्ति
0 मूल पद से पदोन्नति करके दी गई संविदा नियुक्ति
रायपुर..छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है. मंडी बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक महेंद्र सिंह सवन्नी को उनके रिटायरमेंट के 3 दिन पहले ही संविदा नियुक्ति देकर 1 जुलाई से प्रबंध संचालक बनने के आदेश जारी हुए हैं. इस आदेश के बाद विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों में भी खासी नाराजगी देखी जा रही है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 28 जून को जारी आदेश में उन्हें 6 महीने के लिए एमडी बनाया गया है. वैसे अमूमन इस पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियुक्त होते रहे हैं. सूत्रों के अनुसार श्री सवन्नी पर अनेक अनियमितता की शिकायतें रही हैं, इसके बाबजूद उन्हें प्रमोट करके संविदा नियुक्ति देने का आदेश उच्च अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह भी कहा जा रहा है कि उनके भाई भूपेंद्र सिंह सवन्नी भाजपा के बड़े नेता हैं और उनकी ऊँची पहुंच का फायदा इस नियुक्ति में मिला है.