साइरस मिस्त्री का आज मुंबई में किया जाएगा अंतिम संस्कार

मुंबई। टाटा एंड संस के पूर्व चेयरमैन 54 वर्षीय साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार आज मंगलवार सुबह वर्ली श्मशान घाट में होगा। रविवार को एक कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत हुई है। राजनेताओं से लेकर उद्योगपतियों तक को श्रद्धांजलि देने के साथ साइरस मिस्त्री की मौत ने हर तरफ से लोगों को झकझोर दिया। साइरस मिस्त्री के परिवार के अधिकांश सदस्य विदेश में रहते हैं और सोमवार रात तक मुंबई पहुंच हैं। 54 वर्षीय साइरस मिस्त्री के पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण पॉलीट्रोमा, महत्वपूर्ण अंगों पर गंभीर चोटें सामने आई हैं। साइरस मिस्त्री गुजरात के उदवाड़ा से तीन पारिवारिक मित्रों डेरियस और जहांगीर पंडोले और डेरियस की पत्नी अनाहिता पंडोले के साथ मुंबई लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, कार मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूर्या नदी के चरोटी पुल पर एक डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में साइरस मिस्त्री के साथ मर्सिडीज की पिछली सीट पर बैठे 49 वर्षीय जहांगीर की भी मौत हो गई।
जेजे अस्पताल प्रशासन ने सोमवार 2.27 बजे पोस्टमॉर्टम पूरा किया और रिपोर्ट कासा पुलिस स्टेशन, स्थानीय पुलिस स्टेशन को भेज दी है जहां दुर्घटना हुई थी। अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कार की रफ्तार तेज थी।” साइरस मिस्त्री के पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह पॉलीट्रोमा और शरीर के कई अंगो में चोट लगने को बताई जा रही है। पॉलीट्रोमा वह स्थिति होती है, जिसमें सिर के भीतर ही ऊतकों के भीतर थक्के वाले रक्त की एक ठोस सूजन हो जाती है, जिसके मेडिकल टर्म में इंट्राक्रैनील हेमेटोमा कहत हैं। ये मुख वक्ष या पेट की चोट के कारण भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *