बिहार-गया में फरार तीन कुख्यात पर 50-50 हजार का इनाम

गया.

अपराध पर काबू पाने और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए गया पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। लगातार छापामारी के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने गया के तीन कुख्यात फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि तीन फरार अपराधी कई गंभीर कांडों में वांछित और फरार हैं।

पुलिस का कहना है कि तीन फरार अपराधी जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के रहने वाले गिरिजा शर्मा के पुत्र बिट्टू शर्मा, गया शहर के डेलहा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले के रहने वाले अजय पासवान के पुत्र अमन पासवान और शेरघाटी थाना क्षेत्र के भूइयां टोली के रहने वाले कारु मांझी के पुत्र सतीश मंडल उर्फ गरीवन मांझी कई गंभीर कांडों में वांछित और फरार हैं। इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 50-50 हजार के पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को उक्त राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही गया पुलिस ने तीनों कुख्यात फरार अपराधियों की सूचना देने के लिए 9431822230, 7352320209, 9431822225, 9431800109 और  943191722 मोबाइल नंबर  जारी किया गया है। वहीं  वाट्सएप पर सूचना देने के यह नंबर 9431822973 जारी किया गया है।जो सीधे सीनियर एसपी आशीष भारती के पास पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *