जगरूकता कार्यक्रम :अनूपपुर मे आयोजित किया गया नशा मुक्ति एवं यातायात

अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवांर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित  केरकेट्टा के निर्देश अनुसार अनूपपुर यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आज शासकीय हायर सेकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बच्चों के बीच चर्चा की गई।
*नशा नाश की जननी है*
समाज की इस बुराई को दूर करने में हम सभी मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, हमें स्वयं तो इन बुराइयों  से दूर रहना ही है ,साथ ही हमारे समाज और परिवार को भी इन बुराइयों से बचाना है ,क्योंकि  समाज में व्याप्त यह बुराइयाँ समाज को खोखला कर रही है,
नशीले पदार्थों के सेवन से, पारिवारिक कलह , विवाद, अपराध, परिवारों का टूटना ,आर्थिक तंगी एवं अनेक जानलेवा बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं । हमें ,  इनसे दूर रहना है ।
*आओ आज हम सब संकल्पित होकर यह प्रण लें*कि हम नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहेंगे तथा आसपास के लोगों को भी इनसे दूर रहने हेतु प्रेरित करेंगे ।
कार्यक्रम मे बच्चों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में भी बताया गया*
यातायात नियमों के प्रति भी बच्चों को जागरुक करते हुए बताया गया कि हम सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय  सीट बेल्ट  आवश्यक रूप से धारण करना चाहिए,। बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल,  रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेंट के कारण, एवं बचाव हेतु सावधानी, राइट ऑफ वे, एमरजेसी केयर, गुड समेरिटन योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।  रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रॉस करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए बताया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं ,प्राचार्य, शिक्षक एवं थाना  यातायात से आरक्षक गणेश यादव, योगेंद्र सिंह  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *