सीधी। कार्यकर्ताओ के अति उत्साह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो संसदीय सीट से सांसद विष्णु दत्त शर्मा आज बाइक रैली में खुद बुलेट मोटरसाइकिल चलाकर ट्रैफिक नियम भी भूल गए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा शुक्रवार को सीधी जिले के दौरे पर पहुंचे ।जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के स्वागत में पनवार हवाई पट्टी से सीधी शहर तक बाइक रैली निकाली। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा बाइक रैली में खुद बाइक चलाते हुए सोसल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है।
उन्होंने लिखा है कि सीधी जिले के कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत हूं। हालाकि बाइक रैली में खुद बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहने हुए थे।जिससे लोग चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि नीति और नियम का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता ट्रैफिक नियम को भी दरकिनार कर रहे हैं। जिससे विपक्षी दलों के लोग ट्रोल करते हुए पुछ रहे हैं कि हेलमेट पहनाने के लिए जनता को आना पड़ेगा या सीधी पुलिस चालान काटेगी?