भोपाल। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह ने मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से प्रगतिरत करही, कसरावद, राजपुर, पानसेमल, धामनोद, मांडव, नागरी, नयागाँव, सरवनियॉ महाराज और कुकडेश्वर जल प्रदाय परियोजना एवं अंजड और बड़वाह सीवरेज परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। सिंह ने विगत माह एडीबी मिशन में तय किए गए निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव सिंह ने आगामी एक माह की अवधि में अनुपातिक प्रगति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संविदाकार के विरूद्ध संपादित अनुबंध के अनुरूप कड़ी कार्यवाही के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक का प्रतिनिधि-मंडल अगस्त माह में मध्यप्रदेश दौरे पर था।
प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत और मुख्य अभियंता विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।