दंतेवाड़ा। इस शारदीय नवरात्र में भक्त 2100 रुपए का शुल्क देकर एक परिवार से 2 बच्चे सहित 6 सदस्य एक साथ गर्भगृह में जाकर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के वीआईपी दर्शन कर सकेंगे। अन्य भक्तों को गर्भगृह के बाहर स्थित गणेश जी की मूर्ति के पास से ही दर्शन करने की अनुमति होगी। दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार, विधायक देवती कर्मा, मंदिर के प्रधान पुजारी की उपस्थित में हुई टेंपल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही वीआईपी दर्शन की शुरूआत की गई थी और इस दौरान 1100 रुपए का शुल्क लिया गया था। लेकिन इस बार दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार, विधायक देवती कर्मा, मंदिर के प्रधान पुजारी की उपस्थित में हुई टेंपल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2100 रुपये में परिवार के 4 सदस्य समेत 2 बच्चों को मां दंतेश्वरी के वीआईपी दर्शन कराया जाएगा। अगर संख्या बढ़ती है तो प्रति सदस्य 300 रुपए का टिकट अलग से कटवाना होगा।