पुलिस बैरिकेट्स से टकराकर युवक की मौत के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की, TI लाइन अटैच, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

शिवपुरी
पुलिस बैरिकेट्स से टकराकर युवक की मौत के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. 5 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि सिटी कोतवाली टीआई रोहित दुबे को लाइन अटैच किया गया है. वहीं कलेक्टर ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस कार्रवाई के बाद पाल समाज के लोगों ने चक्काजाम खत्म कर दिया है.

दरअसल, बुधवार (13 नवंबर) को बैरिकेट्स से टकराने से बाइक सवार रविंद्र पाल की मौत हो गई थी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजनों का गंभीर था कि चेकिंग और अवैध वसूली के नाम पर पुलिस ने अचानक से बाइक के सामने बैरिकेट्स लगा दिया, जिससे यह हादसा हुआ. यह भी आरोप था कि अस्पताल में मृतक के परिजनों के साथ पुलिसवालों ने मारपीट की है.
 
मारपीट और युवक की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए समाज के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. जो कि 24 घंटे तक चला. गुरुवार को एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मांगों को मानते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित और टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.