पार्वती नदी के पानी से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त इंदौर-कोटा मार्ग बंद

गुना। गुना में पार्वती नदी और ब्यावरा-पचोर में दूधी नदी के पुल पर पानी आ जाने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रैक के खराब हो जाने से इंदौर-कोटा रेल रूट बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है तो कई को रद्द कर दिया गया है। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। कोटा से इंदौर के लिए निकली कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रुठियाई में ही रोक दिया गया है। उसे वापस कोटा भेजा जा रहा है। इंदौर जाने वाले यात्री अब वापस कोटा जाने के इंतजार में रुठियाई स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं।
कोटा से इंदौर के लिए परिवार के साथ निकलीं लक्ष्मी साहू ने बताया कि वह मंगलवार सुबह कोटा से इंटरसिटी ट्रेन में बैठी थीं। उनके साथ छोटा बच्चा भी है। ट्रेन रुठियाई स्टेशन पर पहुंची तो यहां ट्रेन रोक दी गयी। बताया गया कि आगे रेलवे ट्रैक खराब हो गया है। ट्रेन आगे नहीं जाएगी। इसीलिए वापस इसी ट्रेन से कोटा चले जाइये। सुबह 10 बजे से स्टेशन पर बैठे हुए हैं। कब तक घर पहुंचेंगे, यह भी साफ नहीं हो पा रहा है। बच्चे के साथ काफी परेशानी आ रही है। उसे एक जगह रोक पाना काफी मुश्किल हो रहा है।
इंदौर में एक निजी कंपनी में काम करने वाले दान सिंह भी कोटा से इंदौर जाने के लिए निकले थे। वह भी रुठियाई स्टेशन पर आकर फंस गए। यहां से बस के बारे में पता किया तो बताया गया कि आगे रोड भी बंद है। बसें भी नहीं चल रही हैं। इंदौर जाने के लिए दूसरा रुट पकड़ना होगा। इसी तरह एक यात्री राहुल ने बताया कि वह कोटा से इंदौर जा रहे थे। यहां आकर पता चला कि ट्रेन आगे नहीं जाएगी। अब यहीं इंतजार करने पड़ रहा है। इसी ट्रेन से अब वापस कोटा जाएंगे।
ब्यावरा-पचोर में दूधी नदी का पानी भी आया रेलवे ट्रैक पर
ब्यावरा-पचोर में दूधी नदी का जलस्तर बढ़ने से रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है। इस कारण उस तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल या डाइवर्ट किया गया है। बीना से नागदा तक चलने वाली बीना-नागदा ट्रैन को कैंसिल कर गुना तक कर दिया गया है। यह ट्रैन बीना से गुना तक ही चलेगी। वहीं साबरमती एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर दिया गया है। उसे बीना, भोपाल से भेजा गया है। कोटा से इंदौर जाने वाली कोटा-इंदौर इंटरसिटी को रुठियाई तक सीमित कर दिया गया है। वहीं शाम तक दूसरी ट्रेनों के बारे में भी आर्डर आ सकता है।
ये ट्रेनें डाइवर्ट
बांद्रा-झांसी
इंदौर-अमृतसर
भिंड-इंदौर
अहमदाबाद-वाराणसी
वाराणसी-अहमदाबाद
(ये ट्रैन बीना, भोपाल होते हुए निकलेंगी।)
ग्वालियर-रतलाम
सूरत-वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *