फूलपुर में गरजे योगी बोले – ‘बहन-बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करोगे तो जहन्नुम पहुंचा देंगे…

प्रयागराज.
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए फूलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कोटवा स्थित तिलक इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि कभी यह क्षेत्र और उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था। पहचान का संकट था। युवाओं के सामने रोजगार का संकट था, बेटी-बहन की इज्जत सुरक्षित नहीं थी, किसान आत्महत्या के लिए मजबूर होता था। व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था, लेकिन आज ऐसा नहीं है।

कांग्रेस और सपा पर बोला जमकर हमला
'आज कल तो लोग यह कहते सुने जा रहे हैं, देख सपाई, बिटिया घबराई। याद है कन्नौज और हरदोई में इन्होंने क्या किया। क्या इसमें कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी। जब मैंने कार्रवाई की, इनको बुरा लगा। माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे. तो क्या करेंगे। याद करिए गाजीपुर में विधायक कृष्णानंद राय की हत्या किसने की थी, सात लोग साथ में मारे गए थे। सपा की छत्र-छाया में पलने वाले माफिया ने हत्या की थी। प्रयागराज में विधायक राजू पाल की हत्या करने वाला कौन माफिया था, याद करिए इसी सपा का शार्गिद बनकर जो राज करता था। सपा का वास्तिवक चरित्र देखना है तो कन्नौज की घटना को याद करें, जब हमने कार्रवाई की तो सपाई लाल-पीले हो रहे थे।'

सीएम ने कहा, 'बेटी और बहन की इज्जत के साथ खिलवाड़ करोगे तो जन्नत में तो जगह नहीं मिलेगी, जहन्नुम में जरूर पहुंचा देंगे।' कांग्रेस और सपा पर व्यंग्य कसते हुए बोले, 'पीडीए नहीं, यह दंगाइयों और अपराधियों का हाउस है। प्रदेश का कोई अपराधी नहीं, माफिया नहीं, जो सपा का शार्गिद न हो। याद करिए प्रयाग का अतीक अहमद, गाजीपुर का मुख्तार अंसारी, अंबेडकर नगर का खान मुबारक रहा हो, ये सभी सपा के प्रोड्क्ट हाउस के सदस्य थे। जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, चंद्रशेखर और जनेश्वर मिश्र का नाम लेते हुए कहा कि आजादी के बाद इन्होंने लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए काम किया था, देश को दिशा दी थी। वहीं आज समाजवादी पार्टी माफिया और बदमाशों का जमवाड़ा भर रहा गया है।'

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि फूलपुर विधानसभा प्रभु की असीम कृपा का क्षेत्र है। प्रयाग गंगा का क्षेत्र है। प्रयाग की महिमा की बखान करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, 'दस वर्ष के अंदर मोदी जी ने जो परिवर्तन करके दिखाया है, उसने बहुत कुछ बदल दिया है। देश में चार करोड़ गरीबों के मकान बने, यूपी में 56 लाख मकान बने। देश में 12 करोड शौचालय बने। यूपी में दो करोड 61 लाख शौचालय बने। देश में एक करोड़ 86 लाख फ्री में गैन कनेक्शन बंटे।'