मॉस्को। रूस के टूमेन शहर में दवा डिस्पेंसरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य झुलस गये है। रूसी आपात मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय दमकल विभाग को स्थानीय समयानुसार 01.00 बजे एक दवा डिस्पेंसरी मे आग लगने की सूचना मिली और कुछ ही देर में उन्होंने आग को बुझा दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। सात झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 70 दमकलकर्मियों ने 116 लोगों को वहां से बाहर निकाला और 13 लोगों को बचाया है। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।