भारी बारिश से गगल में जीवन अस्त व्यस्त सड़क मार्ग बंद तो कहीं इमारतें गिरी

गगल। कल से हो रही मूसलाधार बारिश ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिससे समूचा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया इलाके के कई भवनों में रात को पानी घुस गया तो कहीं बिजली गुल हो गई गगल के साथ लगते गांव कुठमां में सुबह ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर लहासा गिर जाने से यातायात बाधित हो गई जिससे कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा वही धर्मशाला चैतडु मार्ग पर पहाड़ी से लहासा गिर जाने से धर्मशाला चैतडू मार्ग को बंद करना पड़ा मौके पर पहुंच धर्मशाला की एसडीएम सिलपी बेकटा ने मौके पर पहुंचकर दो जेसीबी लगाकर मलवा हटवाया।
उधर भारी बारिश से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली के 4 कमरों पर पहाड़ी का मलबा गिर जाने से कमरे क्षतिग्रस्त हो गए स्कूल की प्रिंसिपल मीना शर्मा ने बताया कि भारी बारिश से इन जमींदोज हुए कमरों के साथ-साथ रसोई घर के कमरे गिरने का भी खतरा पैदा हो गया है इस बारे प्रशासन को आगाह कर दिया गया है वही महेरना और भड़यारा के सम्पर्क मार्ग के बीच लहासा गिर जाने से सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। महेरना भड़यारा के संपर्क मार्ग के बीच लहासा गिर जाने से सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *