अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़
नईदिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है। ब्यूरो ने इस रैकेट के 9 लोगों की गिरफ्तारी करीब 1300 करोड़ की अलग- अलग ड्रग्स की खेप बरामद की है। इसके 100 करोड़ की ड्रग्स भारत में पकड़ी गई है, जबकि 1200 करोड़ की ड्रग्स ऑस्ट्रेलिया से पकड़ी गई है।
एनसीबी और कई एजेसियों ने संयुक्त अभियान के तहत इतनी बड़ी रकम की ड्रग्स पकड़ी है। इस गिरोह के सभी 9 लोग भारत से गिरफ्तार हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, ड्रग्स रैकेट का तार दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र से लेकर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंडोनेशिया, श्रीलंका और कोलंबिया तक फैले हुए हैं। गिरफ्तार किए गए कुल 9 लोगों में 5 भारतीय, एक अमेरिकी, 2 नाइजीरियन और एक इंडोनेशियाई नागरिक शामिल है।