गांधी चौक पार्किंग स्थल पर हो मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण – हरख

रायपुर। राजधानी रायपुर में पार्किंग की समस्या बहुत बड़ी हो गई और इसके कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होते रही हैं। कलेक्टोरेट और पुराना बस स्टैंड के पास बने पार्किंग स्थल में गिने-जुने ही लोग अपनी गाडि?ां खड़ी करते हैं। गांधी चौक मैदान के पास स्थित पार्कंग स्थल की जगह मल्टीलेवल पार्किंग स्थल का निर्माण किए जाने और बुढ़ातालाब धरना स्थल को अन्यंत्र स्थानांतरित के आदेश का पूर्णत: पालन करने की मांग को रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष हरख मालू के अलावा विमल बुरड, अमर बरलोटा, देवेंद्र सोनी, रविकांत लुक्कड़, प्रमित नियोगी, आनंद कोचर, उत्तम पी गोलछा, अनिल दुग्गड़ के अलावा अन्य सराफा कारोबारी उपस्थित थे।
पूर्व अध्यक्ष मालू ने कलेक्टर को बताया कि राजधानी रायपुर के मुख्य बाजारों में तो पार्किंग की समस्या है ही, इसके साथ ही कई सार्वजनिक जगहों पर भी बहुत समस्याएं है और पार्किंग की यह समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। पार्किंग की यह समस्या और भी विकराल इसलिए हो जाएगी क्योंकि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया और लोगों को अपनी गाडि?ा रखने के लिए कलेक्टर परिसर और पुराना बस स्टैंड में स्थित पार्किंग स्थल के अलावा कहीं पर भी सार्वजनिक जगह हैं। गांधी चौक में स्थित पार्किंग स्थल पर अगर मल्टीलेवर पार्किंग का निर्माण किया जाता है तो गोलबाजार, सदर बाजार और मालवीय रोड में खरीदी करने वाले लोगों को राहत महसूस होगा। इसके साथ ही यहां पर सार्वजनिक प्रसाधन की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
श्री मालू ने कलेक्टर को बताया कि जब वे रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष थे उस समय पूर्व जिलाधीश सौरभ कुमार ने एसोसिएशन को एक माह के भीतर बुढ़ातालाब पार्किंग स्थल को अन्यंत्र स्थानांतरित करने ठोस आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक बुढ़ातालाब से धरना स्थल अन्यंत्र स्थानांतरित नहीं हो पाया और आज तीन से चार अलग-अलग संगठनों के लोग अपनी मांगों को लेकर धरना देकर बैठे हुए हैं। हमारी मांग है कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का पूर्णत: पालन करते हुए बुढ़ातालाब धरना पर धरना को पूर्णत: प्रतिबंध किया जाए। इसके अलावा बाजारों में लगातार हो रही चोरी, लूट, उठाईगिरी की घटनाओं को देखते हुए सराफा बाजार में दिन और रात में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *