मनेंद्रगढ़ के झगराखांड में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

मनेंद्रगढ़ के झगराखांड में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

"कोड़ा चौकी, झगराखांड थाना इलाके में युवक की मौत डैम में डूबने से हो गई। युवक पिकनिक मनाने के लिए डैम पर गया था"

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

झगराखांड थाना इलाके में डैम पर पिकनिक मनाने के लिए दस से 12 युवक पहुंचे। पिकनिक मनाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया। हादसे के वक्त मौजूद बाकी साथियों ने बताया कि सभी लोग नहाने के लिए डैम में उतरे थे। पानी गहरा होने के चलते एक युवक तेज बहाव में फंस गया। दोस्तों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वो गहरे पानी में डूब गया। बाद में पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पिकनिक मनाने के दौरान हादसा

शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक युवक को पानी की गहराई का पता नहीं लग पाया. जिस डैम में हादसा हुआ उस डैम में हमेशा पानी भरा रहता है और पानी की धारा भी वहां तेज रहती है। डैम के आस पास कोई गार्ड भी तैनात नहीं रहता है। अगर मौके पर गार्ड की तैनाती होती तो हादसा होने से टल जाता।

जान जोखिम में डालने से बचें

पिकनिक मनाने के दौरान अक्सर इस तरह के हादसे हो जाते हैं। पुलिस और होम गार्ड के जवान अक्सर लोगों को हिदायत देते हैं कि डैम और नदी में नहाने के लिए नहीं उतरे। पानी की गहराई का अनुमान नहीं होने से अक्सर इस तरह के हादसे हो जाते हैं। पिकनिक स्पॉट और टूरिस्ट प्लेस पर लोगों को खतरा उठाने से बचना चाहिए। कई जगहों पर खतरे के साइन बोर्ड भी लगे होते हैं बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर नहाने उतर जाते हैं।