धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने धमतरी नगर निगम चुनाव के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का पूजा अर्चना एवं फीता काटकर उद्घाटन किए। विधायक रंजना साहू ने विभिन्न वार्डों में जाकर वहां की जन समुदाय से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए अपील किए। जिसके अंतर्गत उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड कमांड 5 के पार्षद प्रत्याशी श्रीमती बेबी नंदा (ममता) सिन्हा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, बठेना वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद प्रत्याशी श्यामलाल नेताम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, बनिया पारा वार्ड में पार्षद प्रत्याशी सरिता यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, नयापारा वार्ड क्रमांक 32 में पार्षद प्रत्याशी चित्रलेखा निर्मलकर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, आमापारा वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद प्रत्याशी विजय मोटवानी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सघन जनसंपर्क आम जनता से करते हुए समस्त भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए प्रोत्साहित किए। विधायक महोदय ने विभिन्न जगहों पर सभा के माध्यम से जन समुदाय को संबोधित भी किये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर अर्चना चौबे, निर्मल बडडिया, जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिंहा, प्रीतेश गांधी, चेतन हिंदुजा, महेंद्र खंडेलवाल, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, पेमिन साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिथिका विश्वास, शिवदत्त उपाध्याय, सीमा चौबे, भूपेश शाह, गौतम ध्रुव, देवेंद्र नेताम, शेखर सिन्हा, अवनेंद्र साहू, जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण, जन समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार सघन जनसंपर्क साधते हुए प्रत्येक घर में जाकर भारतीय जनता पार्टी के समस्त प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।