रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कालोनी में एक्सपायरी डेट की इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत को अभी सप्ताहभर ही बीता था कि उरला क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में फिर एक महिला की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत होने की घटना प्रकाश में आयी है।
उरला थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका गीता बाई धृतलहरे (28) निवासी उरला की घर में तबीयत बिगडऩे के बाद उसके पति चंद्रशेखर ने उसे उरला क्षेत्र में ही स्थित उबारन दास करसायल के अस्पताल में इलाज के लिए गया था। यहां उबारनदास द्वारा गीता को इंजेक्शन लगाया गया, जिसके लगाने के बाद उसकी हालत और बिगडऩे लगी। जिसके बाद उबारन दास ने चंद्रशेखर को गीता को नारायण अस्पताल देवेन्द्रनगर ले जाने की सलाह दी। बताया जा रहा है कि नारायण अस्पताल पहुंचने के बाद वहां के चिकित्सको ने गीता को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चंद्रशेखर ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।