वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर ज्वालामुखी विस्फोट में मारे गए लोगों की याद में देशभर में 16 दिसंबर को एक मिनट का मौन रखा जाएगा। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने शनिवार को इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अर्डर्न के हवाले से कहा, आप न्यूजीलैंड में या दुनियाभर में कहीं भी हों, इस समय आप इस आपदा में अपने प्रिय लोगों को खोने वालों के साथ खड़े हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, मृतकों और घायलों के प्रति हम साथ खड़े होकर अपना दुख व्यक्त कर सकते हैं और उनके शोक-संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं। मौन का समय अपराह्न 2.11 बजे होगा, जो नौ दिसंबर को विस्फोट के ठीक एक सप्ताह बाद का समय होगा। इस आपदा में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। अंतिम दो लोगों की तलाश में राहत एवं बचाव अभियान शनिवार सुबह भी जारी है। न्यूजीलैंड के पुलिस उपायुक्त जॉन टिम्स ने कहा कि अभियान को तेज करने के लिए नौसेना के गोताखोर दल को काम पर लगाया जाएगा।