जगदलपुर। बस्तर जिले में अब तक 153 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जगदलपुर एवं तोकापाल ब्लाक में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक 10-12 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, लेकिन पिछले एक महीने में सबसे अधिक लगभग 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बस्तर जिले में मिल रहे कोरोना संक्रमितों में राहत वाली बात यह है कि कोई भी मरीज गंभीर नही है, जिसके कारण गिनती के मरीज ही अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 153 कोरोना पॉजिटीव मरीजों में से 150 कोरोना के मरीज होम आइसोलेट है। जिले के मात्र 3 कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में चल रहा है।