महिलाओं के प्रति जागरूकता लाने पुलिस ने की पैदल पेट्रोलिंग

धमतरी । महिलाओं के प्रति आमजन में जागरूकता लाने एवं उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर द्वारा सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक अजाक, रीना कुजूर निरीक्षक, रेवती वर्मा सूबेदार, शांता लकड़ा उपनिरीक्षक एवं अन्य महिला अधिकारी एवं कर्मचारी को साथ में लेकर सिटी कोतवाली से मकई चौक तक पैदल पेट्रोलिंग किया गया। बताया गया कि पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निर्देशानुसार महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा कर निराकरण एवं सुरक्षा के लिए जिले में बीपी राजभानु पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मनीषा ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक अजाक एवं शान्ता लकड़ा उपनिरीक्षक के नेतृत्व में महिला सेल का गठन किया गया है। साथ ही थाना स्तर पर महिला डेस्क बनाए गए हैं जिनमें महिला संबंधी समस्त शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रात्रि के दौरान यदि कोई महिला किसी प्रकार की समस्या में हो या उसे अपने घर जाना हो तो ऐसी स्थिति में पुलिस पेट्रोलिंग तत्काल कार्रवाई कर आवश्यक सहायता पहुंचाएगी। महिलाओं से संबंधित घटना होने वाली संभावित स्थानों को चिन्हित कर ऐसे क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी एवं लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ.साथ आत्मरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी कार्यक्रम आयोजित कर दी जावेगी। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जिले के अंचलों में महिलाओं को जागरूक करने एवं सशक्त करने की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूल कॉलेज गार्डन एवं अन्य स्थानों पर महिला पुलिस टीम द्वारा सतत निगाह रखी जाकर छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *