मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को नहीं ढूंढ पा रही यूपी पुलिस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से मॉफिया डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां योगी सरकार अंसारी बंधुओं के आर्थिक साम्राज्य पर चोट पहुंचाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर उनके परिवार के सदस्यों के उपर मुकदमों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है। ताजा नाम जुड़ा है मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी का जिनको पुलिस बड़ी शिद्दत से खोज रही है लेकिन वह उनके हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं।
दरअसल माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की पत्नी और एक बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कई जगहों पर छापेमारी की है। हालांकि दोनों का पता नहीं चल सका। क्षेत्राधिकारी (शहर) धनंजय मिश्रा ने कहा कि उन्होंने गाजीपुर शहर, यूसुफपुर और मोहम्मदाबाद में अब्बास अंसारी और अफशा और उनके रिश्तेदारों के आवासों पर छापेमारी की गई है।
दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम को मुख्तार अंसारी ने अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति घोषित कर सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है। मुख्तार की पत्नी अफशा, उनका साला और एक अन्य सहयोगी मामले में आरोपी हैं। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था लेकिन अफशा अदालत में पेश नहीं हुई। मिश्रा ने कहा कि मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के दौरान अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने उन्हें कई बार समन जारी किया था लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसलिए, उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश दरअसल दो दिन पहली ही पुलिस ने मॉफिया डॉन मुख्तार अंसारी के साथ साथ अब उनके भाई और गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की अवैध सम्पत्तियों पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि पुलिस ने अफजाल अंसारी की उन सम्पत्तियों को भी कुर्क किया है जो कभी उसने अपनी बेटियों को उपहार में दिया था कुर्क की गई चारों संपत्तियां गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित हैं। दरअसल योगी सरकार अब तक मुख्तार अंसारी और परिवार को 500 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का चोट पहुंचा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *