ऑरेंज अलर्ट के साथ बस्तर संभाग में सावन की झड़ी लगने की संभावना

जगदलपुर। बस्तर संभाग में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग के द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद से बीती देर रात से अनवरत भारी बारिश का दौर जारी है। इस ऑरेंज अलर्ट के साथ बस्तर में प्रति वर्ष सावन माह में झड़ी लगती है, अब सावन शुरू हो चुका है, लेकिन झड़ी की स्थिति नहीं बनी थी,अगले सप्ताह बस्तर में मनाये जाने वाले हरियाली त्यौहार है, हरियाली में भी झड़ी लगती है, इसलिए लोग अनुमान लगा रहे हैं कि हरियाली में सावन की झड़ी लग सकती है।
सप्ताह भर पहले भी बस्तर में लगातार मूसलाधार बारिश हुई थी और नदी-नाले उफान पर थे। शुक्रवार को दिनभर बादल छाए हुए थे, लेकिन बारिश नहीं हुई, देर रात को शुरू हुई बारिश आज दिनभर अनवरत जारी रही। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि बस्तर में इस सीजन में अब तक की स्थिति में पर्याप्त बारिश हुई है। नदी, नाले, जलाशय व तालाबों में लबालब पानी भरा हुआ है। खेतों में भी पर्याप्त पानी भरने से किसानों के चेहरे में खुशी है। मानसून सक्रिय होने के बाद से बस्तर में एक-दो दिनों के अंतराल में जमकर बारिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *