एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर सब छूटे पीछे.. ये कारनामा कर शिखर धवन बने भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान

शिखर धवन की कप्तानी पारी के दम पर भारत पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 3 रनों से धूल चटाने में कामयाब रहा। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। धवन ने 99 गेंदों पर 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 97 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि उन्हें शतक से चूकने का मलाल जरूर रहेगा। धवन को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस पारी के दम पर धवन एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ते हुए उम्रदराज खिलाड़ी का एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
धवन अब वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। गब्बर ने यह कारनाम 36 साल 229 दिन की उम्र में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वनडे में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान
36y 229d – शिखर धवन*
36y 120d – 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन
35y 225d – 1985 में सुनील गावस्कर
35y 108d – 2016 में एमएस धोनी
35y 73d – 2022 में रोहित शर्मा
छटवी बार नर्वस 90 का शिकार बने धवन

धवन के वनडे करियर में यह 6ठीं बार हुआ है जब उन्होंने 90 रन का आंकड़ा तो पार किया मगर वह शतक से चूक गए। सबसे अधिक नर्वस 90 में आउट होने की सूची में अब धवन सचिन तेंदुलकर (18) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (7) के बाद तीसरे पायदान पर हैं। धवन के शतक के सूखे तो तीन साल हो गए हैं, वनडे क्रिकेट में आखिरी शतक उनके बल्ले से वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।
बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को धवन (97) और गिल (64) ने शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। गिल रन आउट हुए तो वहीं धवन शतक से चूके। इसके बाद अय्यर ने अर्धशतक जड़ टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। भारतीय मिडिल ऑर्डर कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाया मगर अंत में हुड्डा और अक्षर की जोड़ी के दम पर भारत 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *