जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 48 घंटे के लिए मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तीनों संभागों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है। ऑरेंज वार्निंग में यात्रियों को संबंधित संभागों में मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने की हिदायत दी गई है।
कश्मीर में बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच बुधवार को बर्फबारी से 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ जिला पुंछ और राजोरी को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाला मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। विजिबिलिटी कम के कारण लगातार पांचवें दिन श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद्द रहीं।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते वीरवार और शुक्रवार को तीनों संभाग में मौसम खराब रहेगा। इसमें कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बुधवार को हुई बर्फबारी के कारण बांदीपोरा के बार्डर कसबा गुरेज, कुपवाड़ा के करनाह और टंगधार में संपर्क मार्ग बंद हो गए।