आईपीएल: रवींद्र जडेजा के हरफनमौला खेल से चेन्नई ने पंजाब को 28 रनों हराया, अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

नई दिल्ली
आईपीएल 2024 का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजा किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में CSK ने PBKS को 28 रनों से हराया। धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 139/9 रन बना सकी। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके की 11 मैचों में 6वीं जीत है। वे प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, पंजाब की 11 मुकाबलों में यह सातवीं हार थी।
 
जडेजा का हरफनमौला प्रदर्शन
चेन्नई की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने 43 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके। 168 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पीबीकेएस ने 9 रन के अंदर 2 विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सर्वाधिक रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। उन्होंने 30 रन बनाए और 2 चौके और इतने ही छक्के जड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *