NEET PG 2024 का रिपोर्टिंग टाइम… ड्रेस कोड… परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो जाएंगे बाहर

नईदिल्ली
देशभर में आज 5 मई को मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) परीक्षा आयोजित होने जा रही है. देश की 706 मेडिकल, 323 बीडीएस समेत कॉलेज में 2.10 लाख से ज्यादा सीट पर एडमिशन (MBBS Admission) पाने के लिए गुजरात के 85,000 समेत देशभर में से करीब 24 लाख से ज्यादा छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी की एग्जाम देंगे.

1.30 बजे के बाद नहीं मिलेगा एंट्री
अहमदाबाद शहर में एंट्रेंस टेस्ट 21 सेंटर में आयोजित होगा. जिसमें अहमदाबाद में 9,000 से अधिक छात्र समेत गुजरात में 85,000 छात्र एंट्रेंस एग्जाम देंगे. इस एंट्रेंस एग्जाम का समय दोपहर 2 से शाम 5.20 तक रहेगा. जिसके लिए छात्रों को 1.30 तक एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना रहेगा. याद रखें 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

नीट यूजी परीक्षार्थियों को एक्सपर्ट की सलाह
मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी क्षेत्र में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए यूजी नीट का आयोजन साल में एक बार पूरे देश में होता है. नीट यूजी के एक्सपर्ट उमेश गुर्जर ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि छात्र एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, फोटो, साथ ले जाना ना भूलें. यूजी नीट एग्जाम में गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए पेपर मिलते ही पहले सरल फिर मध्यम और बाद में मुश्किल MCQ हल करें. एग्जाम के आखरी समय में उन टोपिक्स पर ज्यादा ध्यान ना दें, जिनकी तैयारी ना हो या कम हो. एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से दो घंटे पहले पहुंचे. इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर कोई ऐसी चीज न ले जाएं जो प्रतिबंधित हो क्योंकि इससे आपका टाइम खराब होगा.

एग्जाम सेंटर पर क्या-क्या लेकर जा सकते हैं?
ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, सरकार द्वारा अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड / पासपोर्ट / ओरिजनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड, जिसमें परीक्षार्थी की फोटो लगी हो, इनमें से कोई सी भी एक आईडी एग्जाम सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं. आधार कार्ड को एनटीए द्वारा प्रमुख्ता दी जाएगी. इसकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. इसके अलावा पानी की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और अगर कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाना होगा. अपने साथ किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस बिल्कुल भी न लाएं.

बता दें कि नीट यूजी एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित होता है, जिसमें 180 एमसीक्यू पूछे जाते हैं. छात्रों को एग्जाम में 200 मिनट का समय दिया जाता है. नीट यूजी की एग्जाम का परिणाम जून में घोषित होगा, जिसके बाद काउंसलिंग की शुरुआत होगी.

ये आईडी साथ लानी हैं
प्रिंस सिंह ने बताया परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, सरकार की ओर से मंजूर वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर ऑय डी / 12जी क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड / पासपोर्ट / ओरिजिनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड जिसमें परीक्षार्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है. आधार कार्ड को एनटीए ने ओरिजिनल आई डी के रूप मे प्रमुखता दी है. इनकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा. पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल,और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे. अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस , मोबाइल फ़ोन , ब्लूटूथ डिवाइस बिलकुल भी ना लायें.

परीक्षार्थी ये रखें ध्यान
प्रिंस सिंह ने बताया एनटीए द्वारा जारी की गई नीट यूजी-2024 एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है. परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं. इसके अतिरिक्त एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा. परीक्षार्थी को बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा. परीक्षार्थी को स्वयं के सिग्नेचर कक्षा में उपस्थित परीक्षक के सामने ही करने होंगे, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड कलर या ब्लैक एंड वाइट मे प्रिंट आउट ले सकते हैं.

ये है ड्रेस कोड
परीक्षार्थी किसी भी हल्के रंग की ड्रेस पहन सकता है. ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कोई मेटल बटन नहीं हो और हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. फुल आस्तीन की शर्ट न पहन कर जाएं. छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर, टी-शर्ट कुर्ती पहन सकती हैं. इनमे से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. नॉर्मल स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं. आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर जा रहा है तो उसे 11ः30 तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति तथा अपनी व्यक्तिगत जांच करवानी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *