रायगढ़ की केलो नदी में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाले केलो नदी में बुधवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नदी में लाश मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर तकरीबन 12 बजे चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के चक्रपथ के पास नदी में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 40 से 45 साल की उतराती हुई लाश मिलने से चक्रपथ में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक का शव नदी में अर्द्धनग्न अवस्था में पानी में पीठ के बल डूबा हुआ था। साथ ही मौके पर मृतक के कपड़े और टोपी रखे हुए मिले। नदी में लाश मिलने की जानकारी मौके पर उपस्थित लोगों ने चक्रधर नगर थाने में दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच शुरू कर दी। चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि बुधवार की दोपहर केलो नदी में एक अज्ञात पुरूष की लाश मिली है, जिसकी उम्र करीब 40 से 45 साल के आसपास है। मौके पर मृतक के पकड़े और अन्य सामान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि नदी में नहाते समय मिर्गी का दौरा या फिर अटैक आने ये यह घटना घटित हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना की असल वजह सामने आ सकेगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *