नारायणपुर.
नारायणपुर मुठभेड़ में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों और जवानों के बीच करीब 9 घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने 10 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 7 पुरुष माओवादी शामिल हैं। प्राथमिक तौर पर मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों में से 02 की शिनाख्तगी डीवीसीएम जोगन्ना और डीवीसीएम विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई है। इस साल बस्तर रेंज में 91 माओवादी ढेर हो चुके हैं।
मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए अन्य माओवादियों के शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया गया कि वर्ष 2024 में अब तक प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध संचालित अभियानों के परिणामस्वरूप बस्तर रेंज अंतर्गत कुल 91 माओवादियों के शव बरामद करने के साथ ही अत्याधुनिक हथियारों में दो एलएमजी, चार एके-47- 04, एक एसएलआर, तीन इंसास, चार .303 रायफल और चार 9एमएम पिस्टल सहित बहुतायत संख्या में अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।