बेंगलुर के स्टार बल्लेबाज कोहली ने 54वीं फिफ्टी जड़कर बनाए 3 दमदार रिकॉर्ड, धवन छूट गए पीछे

नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को आईपीएल 2024 में शानदार पारी खेली। उन्होंने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। कोहली के आईपीएल करियर का यह 54वां अर्धशतक है। उन्होंने विल जैक्स (41 गेंदों में नाबाद 100) के साथ दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट साझेदारी की और आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिलाई। आरसीबी ने 201 रन का टारगेट 16 ओवर में चेज कर लिया।

कोहली ने अपने अर्धशतकीय पारी के जरिए तीन दमदार रिकॉर्ड बनाए। वह आईपीएल में रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चेज में 24 पचास प्लस पारियां खेली हैं। कोहली ने शिखर धवन को तीसरे पायदान पर खिसक दिया है, जिनके नाम 23 पारियां दर्ज हैं। बता दें कि कोहली ने मौजूदा सीजन में 500 रन का आंकड़ा छू लिया है। उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजी हुई है। कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़  (447) ने बनाए हैं।

कोहली एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 7 मर्तबा ऐसा किया है। कोहली के अलावा डेविड वॉर्नर ने इतनी मर्तबा 500 या उससे अधिक रन जोड़े हैं। उनके बाद केएल राहुल (5) का नंबर है। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर वॉर्नर इस सीजन में कुछ खास लय में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने सात मैचों में 167 रन जोड़े हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल (9 मैचों में 378 रन) ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान पर हैं।

आईपीएल चेज में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर

35 डेविड वॉर्नर
24 विराट कोहली
23 शिखर धवन
22 केएल राहुल
20 गौतम गंभीर

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 प्लन रन

7 – डेविड वार्नर
7- विराट कोहली
5- केएल राहुल
5- शिखर धवन
3 – क्रिस गेल
3- सुरेश रैना
3 – क्विंटन डी कॉक

कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह आईपीएल चेज में 3500 रन कंप्लीट करने वाले पहले प्लेयर बन चुके हैं। उनके बाद वॉर्नर (3284) हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित (2926) तीसरे पायदान पर हैं। गौरतलब है कि जीटी के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। आरसीबी के फिलहाल 10 मैचों में 6 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर है। वहीं, गुजरात सातवें नंबर पर है। उसे छठी हार झेलनी पड़ी है।

आईपीएल चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

3540 – विराट कोहली
3284 – डेविड वॉर्नर
2926 – रोहित शर्मा
2843 – शिखर धवन
2382 – रॉबिन उथप्पा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *