रायपुर में दोस्तों ने बदमाश की गिरफ्तारी पर थाने में पुलिस से झुमाझटकी और की तोड़फोड़

रायपुर.

रायपुर के मुजगहन थाना पुलिस की टीम ने अभनपुर निवासी आसकरण गिलहरे को अवैध शराब बिक्री के मामले में पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। इसी दौरान देर रात लगभग 12 बजे आसकरण गिलहरे के साथी सोनू पाल, राजा, कमल नारंग, सोनू कोसले, इंद्र कुमार गायकवाड, मिथून, राहुल गिलहरे, विजय गिलहरे, मोनू तारक, शेष राज गोड और अन्य साथी थाना पहुंचे।

आरोपी के उकसाये जाने पर आरोपियान एक राय होकर आसकरण गिलहरे को थाना क्यों लेकर आये हो कहकर हो हो-हल्ला शुरू कर दी। साथ ही शासकीय काम में बाधा डालने लगे। इतना ही नहीं साथ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और उपस्थित पुलिस बल से झुमाझटकी किया गया। साथ ही थाना परिसर में रखें गमले को तोडफोड करते हुये थाने के मेन गेट में लगे स्टील के रेलिंग और टेबल कुर्सी को तोडफोड कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते पहुंचाया गया। इसके बाद आसकरण गिलहरे अपने साथियों के साथ थाना से चला गया। इस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 186, 353, 147, 332, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में मुजगहन थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपियों के छिपने के हर संभावित जगहों पर लगातार रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान घटना के मुख्य आरोपी आसकरण गिलहरे सहित इन्द्रकुमार गायकवाड़ को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 294, 506 भादवि. एवं लोक संपत्ति नुकसान निवा. अधि. की धारा 03 जोड़कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपी आसकरण गिलहरे पहले भी जेल की जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी
0- आसकरण गिलहरे 33 साल, निवासी इंदिरा चौक, थाना अभनपुर, रायपुर
0- इन्द्रकुमार गायकवाड़ 25 साल, निवासी सलौनी, थाना मुजगहन, रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *