तहसील कार्यालय को किया गया स्थानांतरित, लोग हो रहे परेशान

शिवरीनारायण

 बिना किसी सूचना के छुट्टी के दिन रामनवमीं को शबरी पुल रोड स्थित तहसील कार्यालय को तहसीलदार द्वारा नवीन तहसील भवन तुस्मा में स्थानांतरित कर दिया गया। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। शिवरीनारायण तहसील अंतर्गत 37 गांव आते हैं। जिसमें शिवरीनारायण नगर सहित किसी भी गांव में तहसील कार्यालय के नवीन भवन तुस्मा चले जाने की मुनादी तक नहीं कराई गई है। गुरुवार सुबह लोग अपने कामों से तहसील कार्यालय पहुँचे तो तहसील कार्यालय के गेट पर ताला लटका हुआ था। तहसील परिसर में भी कहीं पर तहसील कार्यालय के स्थानांतरण तुस्मा हो जाने की सूचना तक नहीं लिखी गई है। जिससे लोग इधर उधर भटकते नजर आए। शिवरीनारायण तहसील के वकीलों को भी रामनवमीं के दिन तहसील के स्थानांतरण होने की जानकारी तहसीलदार केके जायसवाल द्वारा नहीं दी गई। जिससे वकीलों ने भी नाराजगी व्यक्त की है।

तुस्मा स्थित नवीन तहसील भवन में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। तहसील भवन में पक्षकारों व वकीलों की बैठने व पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं हुई है। तहसील कार्यालय जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं बनाया गया है, ना ही तहसील कार्यालय में बाउंड्रीवाल है। शराब दुकान जाने वाली खराब कच्ची सड़क का उपयोग लोग तहसील कार्यालय जाने के लिए कर रहें हैं। अचानक रामनवमीं के दिन तहसील कार्यालय का स्थानांतरण नए तहसील भवन तुस्मा में कर दिया गया जिससे फाइलें व सामान अस्त व्यस्त पड़े हैं। भवन में ठीक से साफ सफाई भी नहीं हो पाई है। फिलहाल तहसील का काम काज पूरी तरह ठप है। गुरूवार के सभी पक्षकारों की पेशी 10 मई के लिए बढ़ा दी गई है।

नवीन तहसील कार्यालय तुस्मा से देशी व विदेशी शराब दुकान लगा हुआ है। शराब दुकानों की दूरी तहसील भवन से महज 50 मीटर भी नहीं है। देशी विदेशी शराब दुकानों में दिन भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। आसपास खाली सरकारी जमीन होने के कारण शराबी पूरे दिन वहीं अपना मजमा लगाते हैं। शराब दुकानों व तहसील भवन का रास्ता भी एक ही है। जिससे तहसील कार्यालय आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *