केसूर के नजदीक पलटी कार, हादसे में चार की मौत, तीन घायल

केसूर

केसूर-देपालपुर मार्ग पर बुधवार को सुबह करीब आठ बजे केसूर के नजदीक एक कार का एक्सीडेंट हो गया। कार बैलेंस बिगड़ने से कुछ फीट दूर जाकर पलटी खा गई जिससे सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। घयलों का इंदौर में उपचार जारी है। ये सभी अलग-अलग जगह के रहने वाले थे।

सादलपुर थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि कार का बैलेंस बिगड़ने से पलटी गई। इससे कार सवार लोग घायल हो गए थे। उन्हें देपालपुर के अस्पताल भेज दिया गया था। वहां से घायलों में चार लोगों के मरने की जानकारी मिली है।

जानकारी के अनुसार नामनखेड़ी से आकर उज्जैन के लिए जा रहे लोगों की कार बुधवार को सुबह करीब 8 पलट गई थी। इसमें राधाबाई पत्नी प्रकाश मेठवाड़ा, बबलू पुत्र समंदर नामनखेडी, कमलाबाई पत्नी समंदर बाछनपुर व बनेसिंह देपालपुर की मौत हो गई है। गंभीर घायल में नारायण सिंह कडोदा, विशाल व गब्बू शामिल है। इन तीन का इंदौर में उपचार चल रहा है। केसूर-देपालपुर मार्ग बेहद ही खराब हो चुका है। खराब रास्ते से अक्सर वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है। गाड़ी पलटी खा जाती है। इसके पहले भी इस मार्ग पर अनेक बार वाहन पलटी खा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *