रेलवे ने भोपाल से मैसूर और सहरसा के लिए वीकली स्पेशल समर ट्रेन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

 भोपाल

गर्मियों में अपने घर लौटने या सैर-सपाटे पर जाने वाली यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चल रहा है. इसी क्रम में भोपाल से मैसूर और सहरसा के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है. इसी तरह रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है.

पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर की ओर से बताया गया है कि गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से 16:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 17:40 बजे नर्मदापुरम, 18:15 बजे इटारसी, 19:20 बजे पिपरिया, 19:50 बजे गाडरवारा, 20:50 नरसिंहपुर, 22:00 बजे जबलपुर, 23:30 बजे कटनी, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे मैहर, 00:50 बजे सतना और मंगलवार दोपहर 15:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी.  यह ट्रेन 22 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक चलाई जाएगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा स्टेशन से 18:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन 11:30 बजे सतना, 11:58 बजे मैहर,12:45 कटनी, 14:25 बजे जबलपुर, 15:33 बजे नरसिंहपुर, 16:00 बजे गाडरवारा, 16:38 बजे पिपरिया, 18:35 बजे इटारसी, 19:20 बजे नर्मदापुरम और बुधवार को 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक चलाई जाएगी.

इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और मानसी स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 2 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

कमलापति-मैसूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 09:30 बजे नर्मदापुरम, 10:05 बजे इटारसी, 11:05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शुक्रवार 22:35 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी.  यह ट्रने 18 अप्रैल 2024 से 25 जुलाई 2024 तक चलाई जाएगी.

इसी प्रकार गाड़ी गाड़ी संख्या 01661 मैसूर- रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को मैसूर स्टेशन से 07:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (रविवार) 18:48 बजे हरदा, 20:20 बजे इटारसी, 20:48 बजे नर्मदापुरम और 22:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन 20 अप्रैल 2024 से 27 जुलाई 2024 तक चलाई जाएगी.

इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम, मांड्या स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 2 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

रेलवे ने कहा है कि यात्री समर स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है. उपरोक्त दोनों ट्रेनों के लिए रेल आरक्षण की सुविधा शुरू हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *