रायपुर। अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो भी आपको एक प्लेट नाश्ता तो फ्री में ही मिल ही जाएगा. शहर में एक महिला स्व सहायता समूह की तरफ से फूड बैंक चलाया जा है।
वहां कोई भी नागरिक नाश्ता फ्री में कर सकता है. नाश्ते में पोहा और समोसा मिलेंगे. लेकिन इसके अपको एक काम करना पड़ेगा. घर में पड़े या कहीं भी 1 किलों प्लास्टिक मिला जाए तो इसके बदले आप एक प्लेट नाश्ता कर सकते है.
रायपुर शहर में प्लास्टिक मुक्ति के लिए नया अभियान
दरअसल रायपुर शहर को प्लास्टिक से मुक्ति के लिए नया अभियान शुरू किया है. प्लास्टिक लाओ खाना पाओ की तरह यह अभियान काम कर रहा है. इसके लिए रायपुर के शास्त्री बाजार में फूड बैंक खोला गया है. मेयर एजाज ढेबर ने इस फूड बैंक का शुभारंभ किया है. इस दौरान मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि ऐसी व्यवस्था रायपुर शहर में पहली बार समाज हित में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखकर नगर निगम रायपुर ने की गयी है. पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में यह व्यवस्था केवल अंबिकापुर नगर पालिक निगम में दी जा रही है. अंबिकापुर के अलावा यह व्यवस्था केवल रायपुर शहर में की गई है.
प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने पर जुर्माना
इसके अलावा नगर निगम की टीम दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती दिखा रही है.प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. शनिवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोलबाजार बंजारी रोड में स्थित 7 दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उक्त दुकानों में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिला. इसके बाद टीम लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन की जप्ती करते हुए 7 दुकानों के संचालकों से कुल 20 हजार रूपये का जुर्माना किया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है.
1 जुलाई से प्रदेशभर में प्लास्टिक बैन
इधर, छत्तीसगढ़ शासन 1 जुलाई से पूरे छत्तीसगढ़ सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने जा रही है. इससे पहले आम नागरिकों को प्लास्टिक का कम कम उपयोग करने के लिए जागरूक करने के मकसद से फूड बैंक खोला गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुएं . सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुएं जो बैन हो सकती है. इसने कैरी बैग,झंडे,कैंडी स्टिक, थर्माकोल और सजवावती सामान पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.