राजद के अवध बिहारी का सीवान में शहाबुद्दीन के गढ़ से टिकट फाइनल

सीवान.

पांच दिन पहले अवध बिहारी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह कहा जा रहा था कि मो. शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान से राष्ट्रीय जनता दल ने हिना शहाब को दरकिनार कर अवध बिहारी चौधरी को सीवान से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन उस वीडियो पर अधिकारिक मोहर उस समय नहीं लग पाई। अब फिर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अवध बिहारी चौधरी के साथ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दिख रहे हैं।

तस्वीर में ख़ास बात यह है कि बड़े लिफाफा को तीनों ने पकड़ रखा है, जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से टिकट मिल गया है और उन्हें सीवान के लिए राजद का उम्मीदवार बनाया गया है।

ऐसे बदल गये रास्ते
मो. शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद से यह परिवार कई बार मुश्किलों में घिरा। बीच में जब महागठबंधन की सरकार थी, तब भी मो. शहाबुद्दीन के बेटे को कई बार मुसीबतों में घिरा देख मां हिना शहाब को लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राजद से बहुत सारी उम्मीदें की, लेकिन वह उम्मीदें पूरी नहीं हुई। फिर हिना शहाब अपने बलबूते किसी तरह उन हालातों का सामना किया। फिर राजद के कार्यक्रमों से भी इन्हें अलग रखा जाने लगा जिस वजह से राष्ट्रीय जनता दल से हिना शहाब की दूसरी लगातार बढ़ती चली गई।

राजद की अब बढ़ सकती हैं मुश्किलें
हिना शहाब और राजद की दूसरी इतनी बढ़ गई कि इन्होने अब अपना रास्ता ही बदला लिया। कभी खुद को राजद का सिपाही बताने वाली जुबान अब खुद को न्यूट्रल कहने लगी। खुद अपने आप पर से राजद की पहचान हटाकर खुद मैदान में निर्दलीय उतरने की तैयारी करने लगी। अब तक राजद इन सब चीजों से बेफिक्र था लेकिन अब राजद को इस सीट के साथ ही मुसलमान वोट बैंक पर खतरा दिखना लाजमी है। ऊपर से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का बाहर से हिना शहाब को सपोर्ट करना राष्ट्रीय जनता दल की मुश्किलें जरुर बढ़ा सकती हैं।

जानिए कौन-कौन हैं सीवान से उम्मीदवार
सीवान में एनडीए प्रत्याशी जदयू कोटे से विजयलक्ष्मी कुशवाहा चुनावी मैदान में है। दूसरी तरफ राजद से अवध बिहारी चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब हैं।  , स्थानीय लोगों का कहना है कि अबकी बार सीवान में त्रिकोणीय लड़ाई होगी। वहीं चर्चा यह भी है कि हिना शहाब को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बाहर से अपना समर्थन देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *