कोचिया को शराब सप्लाई करते है शासकीय शराब दूकान के कर्मचारी …

रायपुर।
राजधानी रायपुर पुलिस द्वारा निजात नामक नशामुक्ति अभियान चलाकर जिले को नशामुक्त करने के लिए जबरदस्त मुहीम चलाकर नशे की वस्तुओ से निजात दिलाने का एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इन्ही प्रयासों को रोड़ा लगाने के लिए शासकीय दूकान के कर्मचारी ही लगे हुए है। राजधानी रायपुर के भाटागांव स्थित शासकीय देशी शराब दूकान के सुपरवाइजर सहन यादव द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचिया को बड़ी ही भारी मात्रा में  देशी मसाला शराब देते हुए शनिवार दोपहर को हमारे कैमरे में कोचिया सहित कैद हुआ। जिसकी जानकारी वहाँ स्टिंग कर रही हमारी टीम ने उस दूकान के प्रभारी अधिकारी रविशंकर पैकरा को तत्काल दी ,लेकिन प्रभारी अधिकारी श्री पैकरा द्वारा शासकीय शराब दूकान में लगा कैमरा चेक करवाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया। जबकि हमारे संवादाता द्वारा उन्हें कोचिया द्वारा लिए जाने वीडियो भी उपलब्ध करवाने की बात कही गई लेकिन सुपरवाइजर सहन यादव से लम्बी सांठ गाँठ होने की वजह से बार बार इस दूकान के सुपरवाइजर को अभयदान मिल जाता है ,अब देख़ने वाली बात तो यह होगी की इस तरह कोचिया को शराब सप्लाई करने वाले सुपरवाइजर सहन यादव पर आखिरकार विभाग और प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर एक बार फिर इस शराब माफिया सुपरवाइजर को ब्लैक लिस्ट कर निजात अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा या फिर एक बार फिर सहन यादव को अधिकारियों द्वारा एक बार फिर से अभयदान देकर उसे इसी तरह शराब की कालाबाजरी करने के लिए कब तक श्रय दिया जाता है।