एसएमएस जेनरेट होने से एक साथ लगभग 4000 प्रशिक्षणार्थियों को कक्ष, विधानसभा क्षेत्र, मतदान दल क्रमांक की मिल रही जानकारी

राजनांदगांव  

 

लोकसभा निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की पहल पर विभिन्न अनोखे नवाचार प्रशिक्षण विधियों का प्रयोग जिले में किया जा रहा है। मतदान दलों को सूचना एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एसएमएस सिस्टम, प्रजेन्टेशन ऑडियो, वीडियो तकनीक, फ्लोचार्ट ट्रेनिंग, मटेरियल एवं अन्य तकनीक कारगर साबित हो रही है। जिले में एमएमएस के माध्यम से मतदान दलों को प्रशिक्षण एवं अन्य जानकारी प्रदान की जा रही है।

एमएमएस के माध्यम से एसएमएस जेनरेट होने से एक साथ लगभग 4000 लोगों को जिनकी ड्यूटी लगी है, उन्हें सूचनाएं प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षणार्थियों को कक्ष, विधानसभा क्षेत्र, मतदान दल क्रमांक की जानकारी मिल रही है। जिससे प्रशिक्षण के दौरान अव्यवस्था एवं भीड़ की स्थिति नहीं होती है। इसी तरह सामग्री वितरण के लिए भी पहले ही मतदान दलों को वाहन प्रभारी, रूट चार्ट, सेक्टर ऑफिसर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी एवं सूचनाओं की समय पर पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में यह अद्वितीय नवाचार प्रभावी है। पहले से सूचना मिल जाने के कारण मतदान दलों के लिए यह सुविधाजनक एवं आसान रहेगा। इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों को एसएमएस के माध्यम से अलग-अलग तरह की सूचनाएं प्रदान करना चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण सुश्री सुरूचि ने बताया कि पहली बार लोकसभा निर्वाचन 2024 के दिन भर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का टाईम टेबल बनाया गया है। वहीं 45 मिनट की परस्पर वार्ता एवं चर्चा का सत्र रखा गया है। जिसमें सेक्टर ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर लगातार प्रश्न पूछकर न केवल प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करेंगे बल्कि उनकी जिज्ञासा एवं समस्याओं का समाधान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पहली बार प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष में 2 ईव्हीएम रखी गई है, ताकि सभी को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिले। प्रशिक्षणार्थियों को पर्याप्त संख्या में स्टडी मटेरियल, पीठासीन हैण्डबुक एवं अन्य अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गये हैं, जिसमें मास्टर ट्रेनर जुड़े हैं। जिससे प्रशिक्षण संबंधी किसी तरह की जिज्ञासा का समाधान किया जा सके। सामग्री वितरण के लिए मतदान दलों की सुविधा हेतु कतार बढ़ाई गई है, ताकि उन्हें सुगमता से सामग्री प्राप्त हो सके। एसएमएस एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचनाएं प्रदान करना तथा सूचना शेयर करना आसान हुआ है। ईव्हीएम के व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की सक्रिय सहभागिता दिखाई दे रही है।

जिले में प्रथम चरण के पश्चात द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थी उत्साह एवं ऊर्जा के साथ सीख रहे हैं। उत्सुकता एवं जिज्ञासा के साथ सीखने के साथ ही अपने फीडबैक एवं सुझाव भी दे रहे हैं। जिले के 840 मतदान केन्द्रों में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनमें ठाकुर प्यारे लाल नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, महारानी लक्ष्मीबाई आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव प्रशिक्षण में दिया जा रहा है। नवीन तकनीक के प्रयोग ने निर्वाचन गतिविधियों एवं प्रक्रिया को सुगम बना दिया है। सी-विजिल, वोटर हेल्प लाईन एवं सुविधा से निर्वाचन कार्य आसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *