रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिय़ा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बेनर्जी से कोलकता में उनके निवास में सौजन्य भेंट कर उन्हें और मंत्री मण्डल के सदस्यों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 दिसम्बर से होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। भेंडिय़ा ने पश्चिम बंगाल के लोक कलाकरों को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले नृत्य महोत्सव में शामिल होने का भी आग्रह किया। सुश्री बेनर्जी से मुलाकात के दौरान श्रीमती भेंडिय़ा ने कहा कि राष्ट्रीय आदिवसी नृत्य महोत्सव से एक-दूसरे की संस्कृति और परम्पराओं को जानने और संवर्धन का अवसर मिलेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। वहीं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों के आदिवासी नर्तक दलों को इस आयोजन में भेजने का अनुरोध भी किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसम्बर तक होने वाले नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का निमंत्रण देने का जिम्मा राज्य के मंत्रियों और विधायकों को सौपा हैं।