24 घंटे में कोरोना के 17,092 नए केस मिले, 29 मरीजों की जान गई

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 092 नए केस मिले हैं. देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.
देश के छह राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली शामिल हैं। सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से आ रहे हैं। केरल-महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में भी रोजाना केस दो हजार से ऊपर आ रहे हैं।
इधर, भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ‘कोवोवैक्स’ वैक्सीन अमेरिका को निर्यात करने की मंजूरी दे दी है। सीरम, कोवोवैक्स की 32.4 लाख खुराकों को नुवाक्सोविड ब्रांड नाम से अमेरिका को निर्यात करेगा। यह किसी भारतीय विनिर्माता की ओर से अमेरिका निर्यात किया जाने वाली पहली वैक्सीन होगी।
सबसे ज्यादा मामले केरल से
नए संक्रमितों की संख्या में केरल अभी भी टॉप पर बना हुआ है। यहां रोजाना तीन हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं। इससे पहले 28 मई को 2,999 नए संक्रमित मिले थें। पिछले घंटे की बात करें तो यहां 3,904 पॉजिटिव केस मिले, 3,724 मरीज ठीक हो गए, जबकि 15 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी। एक दिन पहले राज्य में पॉजिटिविटी रेट 18.01% था, जो घटकर 16.75% पर आ गया। कुल मिलाकर कहा जाए तो केरल पिछले 24 घंटे में नए केस में 4% की कमी आई। गुरुवार को यहां 4,083 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में नए केस 11 फीसदी घटे
महामारी के मामले में महाराष्ट्र अभी भी कोरोना-स्पॉट बना हुआ है। पिछले दो दिन से भले ही नए केस में कमी आई हो, लेकिन राज्य में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 7% से ऊपर बनी हुई है। शुक्रवार को यहां 3,249 नए केस आए, 4189 मरीज ठीक हो गए। जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई। गुरुवार को नए केस में 11% की कमी आई। गुरुवार को 3,640 नए केस आए केस आए थे।
तमिलनाडु में लगातार बढ़ रहे केस
केरल-महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु से आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए केस में 15% की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को यहां 2,385 नए केस आए, 1,321 मरीज ठीक हुए। अच्छी बात ये है कि यहां किसी संक्रमितों को मौत नहीं हुई। एक दिन पहले यहां 2,069 नए केस मिले थे। वहीं, 1,008 संक्रमित ठीक हुए। पिछले दो दिन से यहां पॉजिटिविटी रेट 7% से ऊपर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *