कांग्रेस पर गरजते हुए शाह ने कहा कि ‘केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था, आए दिन पाकिस्तान धमाके करते थे

भोपाल
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को चुनाव प्रचार करने मध्यप्रदेश के मंडला पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की साथ ही देश के मतदाताओं से भाजपा को 400 पार सीटें देने के लिए कहा। कांग्रेस पर गरजते हुए शाह ने कहा कि 'केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था, आए दिन पाकिस्तान से आतंकी देश में घुस जाते थे और बम धमाके करते थे, लेकिन मनमोहन सिंह कुछ नहीं करते थे। 2014 के बाद आतंकियों ने उरी और पुलवामा में हमला किया, 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान ​के घर में घुस कर आतंकियों का सफाया किया।'

घमंडिया गठबंधन का एकमात्र मकसद परिवार को आगे बढ़ाना
शाह ने कहा- 'ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है- गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है। एक ओर मोदी जी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी ओर अपने परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है। इन दोनों के बीच में आपको तय करना है।'

कांग्रेस ने जनजातियों के लिए कुछ नहीं किया
शाह ने कहा- 'मोदी जी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने पहले भाषण में ​कहा था, मेरी ये सरकार गरीबों की, दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की सरकार होगी। पिछले 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी जी ने किया। कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी गरीब आदिवासी बेटे-बेटी को राष्ट्रपति पद पर बिठाया? मोदी जी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश का महामहिम राष्ट्रपति बनाया।'

मोदीजी भारत की अर्थव्यवस्था को 5वें नंबर पर लाए
गृहमंत्री ने कहा- 'भाजपा की सरकार सारे वादे पूरे करके आगे बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में मोदी जी देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लेकर आए। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।' उन्होंने कहा, मोदीजी को आपने प्रधानमंत्री बनाया तो अयोध्या राम मंदिर का केस भी खत्म हो गया, भूमि पूजन भी हो गया और वहां मंदिर भी बन गया।

मोदीजी ने कश्मीर को भारत से मिलाया
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस वाले कहते हैं कि मध्यप्रदेश और राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। मोदीजी ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को खत्म कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से मिला दिया। कांग्रेस पार्टी आज भी कहती है कि धारा 370 हटाकर क्या करना था। मैं कांग्रेस को कह देता हूं कि आप सपने में भी सरकार में नहीं आ सकते, लेकिन अगर कभी आ भी गए तो अनुच्छेद 370 को हाथ मत लगाना, वो भाजपा के कार्यकर्ताओं का फैसला है। कश्मीर को भारत से कोई छीन नहीं सकता।'

मोदी सरकार के काम गिनाए
आगे उन्होंने कहा- 'मोदीजी ने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत से काम किए हैं, सिर्फ मध्यप्रदेश में 95 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा पहुंचाया। 70 लाख माताओं-बहनों को घर में नल से जल पहुंचाया। आयु्ष्मान भारत के जरिए 4 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का इलाज का खर्चा मोदी सरकार दे रही है। 80 लाख घरों में शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने की कोशिश की है। 42 लाख गरीबों को आवास दिया।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *