रायपुर। पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस के कोच नंबर एस छह के बर्थ नंबर 58-59 में सफर कर रही गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी। महिला के पति ने दुर्ग से रायपुर के बीच ड्राइव में तैनात आरक्षक वेद प्रकाश को इसकी सूचना दी। आरक्षक ने तत्काल इसकी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर से साझा कर मदद मांगी। रायपुर स्टेशन में ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल की महिला आरक्षकों ने गर्भवती को उठाकर 108 एंबुलेंस में लाकर लिटाया, फिर इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया।