महासमुंद। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में मनोरोगियों के लिए नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 गंभीर मनोरोग व सामान्य मनोरोग के तहत सिजोफ्रेनिया, बाईपोलर डिसॉर्डर, डिप्रेशन, एनजायटी, मेनिया, एपिलेपसी व मेंट्ल डिसॉर्डर के मरीजों को नि:शुल्क दवाई प्रदान कर परामर्श दिया गया। यह शिविर प्रति माह के द्वितीय सोमवार को स्पर्श क्लीनिक जिला अस्पताल से डॉ छत्रपाल चंद्राकर, रामगोपाल खुंटे और गौतम यादव केस रजिस्ट्री असिस्टेंट का सहयोग से किया जा रहा है।